TIRANDAJ DESK. परीक्षा में नकल करने के लिए एक लड़के ने ऐसा जुगाड़ किया है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। उसने नकल करने के लिए जितनी मेहनत और समय बर्बाद दिया है, उतनी मेहनत से तो वह पढ़कर परीक्षा में पास हो जाता। बहरहाल, उसकी इस मेहनत को देखकर यूजर्स ने कमेंट किया कि इसे तो म्यूजियम में रखना चाहिए।
दरअसल, स्पेनिश लॉ के छात्र ने अपने पूरे नोट्स को कॉपी करने के लिए ग्यारह पेन पर लिखा और कॉलेज पहुंचकर कॉपी करना शुरू कर दिया। मगर, जल्द ही उसकी ये ट्रिक पकड़ ली गई। प्रोफेसर योलान्डा डी लुच्ची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं।

इसमें दिखाया गया है कि कैसे छात्र ने नकल करने के लिए 11 पेन का इस्तेमाल किया। वायरल हो रही तस्वीर में कुल 11 पेन नजर आ रहे हैं। परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्नों के जवाब उन पेन में लिखे थे। हैरानी की बात यह है कि छात्र ने जितनी मेहनत से नोटों को कलम पर लिखा होगा, वह उसे याद कर सकता था।

कलम पर छोटे अक्षरों में उत्तर लिखना कोई मामूली बात नहीं है। उसे भी 11 पेन्स पर लिखने में विद्यार्थी को घंटों लगे होंगे। हालांकि, छात्र की नकल करने की चाल कामयाब नहीं हुई। ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। कुछ ने नकलची को महान बताया है।

प्रोफेसर योलान्डा डी लुच्ची की पोस्ट को अब तक लगभग तीन लाख लाइक्स और एक लाख से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने मजाक उड़ाया और नकल में पकड़े गए कलम को म्यूजियम में दिखाने की सलाह भी दी।
बताते चलें कि जैसे-जैसे नियम सख्त होते जा रहे हैं, छात्र-छात्राएं भी हर दिन नकल करने के नए-नए हथकंडे लेकर आते हैं। इन्हीं मे से कुछ ट्रिक्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो जाते हैं। वैसे तो आपने अब तक नकल करने के कई तरीके देखे और सुने होंगे। मगर, यह मामला वाकई में दिलचस्प था।




































