
October 14, 2022
0 Comment
बुलेट न मिलने पर छात्र ने बनाया ऐसा प्लान, जानकार पुलिस भी रह गई दंग… जानें क्या था प्लान
by Vikas Mishra
KORBA. आज के समय स्कूली छात्रों और युवाओं में बुलेट को लेकर अलग ही क्रेज है। ऐसे ही बुलेट के शौकीन छात्र की मांग पिता ने पूरी नहीं की तो उसने ऐसा कुछ किया जिसे जानकार आप दंग रह जाएंगे। छात्र को जब बुलेट नहीं मिली तो उसने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी बना... Read More





जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्र में रहने वाला 11 वर्षीय छात्र काफी समय से अपने पिता से बुलेट वाहन की मांग कर रहा था। लेकिन उम्र कम होने के कारण पिता हर बार उसे मना कर देता था। पिता के मना करने से नाराज छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। घर वालों को परेशान करने के लिए उसने मोबाइल में धमकी भरे मैसेज भी किए। परिजनों ने जब इस बात की सूचना पुलिस को दी तो उन्होंने मोबाइल लोकेशन से छात्र का पता लगा लिया।

































