BHILAI. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कड़ी पूछताछ के बाद आरक्षक को छोड़ दिया गया। ED देर रात तक आरक्षक से पूछताछ करती रही। ED द्वारा आरक्षक को छोड़ दिए जाने की चर्चा के बीच लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
ED की टीम गुरुवार शाम भिलाई पहुँची थी। यहां ED ने शांति नगर क्षेत्र के कृपाल नगर में पुलिस विभाग के आरक्षक अमित दुबे के निवास में धावा बोला था। शाम करीब चार बजे बड़ी संख्या में ED के अधिकारी और अर्ध सैनिक बल CRPF के जवान पहुँचे थे। ED ने आरक्षक अमित दुबे से पूछताछ की और उनके घर की तलाशी भी ली गई थी। वहीं ED की टीम देर रात तक आरक्षक अमित दुबे के घर ही जमी रही। वहीं चर्चा है कि ED के अधिकारियों ने आधी रात अमित को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए रायपुर लेकर चली गई।

सूत्र बता रहे हैं कि ED ने करीब चार बजे अमित को छोड़ दिया। वही इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि ED को आरक्षक अमित दुबे से कई क्लू मिले हैं, ED अब बड़े अफसरों तक आसानी से पहुँच सकती है। दूसरी ओर संकेत यह भी मिल रहे है कि देर रात तक पूछताछ के बावजूद भी ED के हाथ खाली है। बताया जा रहा है कि ED को जितना क्लू मिला था उतने साक्ष्य नहीं मिल पाए। इसलिए देर रात आरक्षक को छोड़ दिया गया है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन से छत्तीसगढ़ में लगातार ED की कार्रवाई जारी है। यहां इसी हफ्ते दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर छापा मारा जा चुका है। ED की रडार में कई प्रशासनिक अधिकारी, दिग्गज कारोबारी और प्रदेश के कई रसूखदार है। ED की कार्रवाई गुरुवार को भिलाई से लेकर कोरबा तक जारी रही।








































