SARGUJA. जिले से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। सरगुजा के ग्राम चकेरी में एक देवर ने अपनी ही भाभी को शराब के नशे में डंडे से इतना मारा की उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काफी समय से दोनों भाइयों के बीच जमीनी को लेकर विवाद चल रहा था। भाभी की हत्या करके के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जाचं कर रही है। वहीं आरोपी की तलाश भी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात ग्राम चकेरी के आश्रित मोहल्ला आमाडुगु में आपसी विवाद में महिला की मौत हो गई। महिला की हत्या उसी के देवर ने कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी देवर परमेश्वर सिंह (28 वर्ष) ने पहले शराब पी और फिर शराब के नशे में धुत होकर रात 12 बजे अपने बड़े भाई प्रेम सिंह के घर पहुंच गया। वहां उसने खूब गालीगलौज करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बड़ा भाई और उसकी पत्नी सुशीला सिंह (30 वर्ष) घर से बाहर निकल आए।
इसके बाद आरोपी ने अपने बड़े भाई को डंडे से मारने लगा। यह देख उसकी पत्नी उसे बचाने की कोशिस करने लगी। तभी आरोपी ने भाभी के सर पर डंडे से जोरदारवार कर दिया। जिससे महिला के सिर खून का फुब्बारा बहने लगा। और ज्यादा खून बाह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी देवर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं उसके पति को भी अस्पताल में भारती कराया गया है। उदयपुर थाना में आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

































