ISLAMABAD. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के सेंटोरस मॉल में रविवार को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) को दो घंटे का समय लगा। इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त और सीडीए के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन मोहम्मद उस्मान यूनिस ने बताया कि इस बचाव अभियान में दमकल विभाग, पाकिस्तानी नौसेना, पाकिस्तान वायु सेना और अग्निशमन सहित 1122 लोगों शामिल थे। इसके पहले इमारत में आवासीय अपार्टमेंट को खाली करा लिया गया था।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं वीडियो में इमारत से उठता धुएं का गुबार साफ तौर पर देखा जा सकता है। साथ ही मॉल के एस्केलेटर कि मदद से लोगों को भागने की कोशिश करते देखा जा सकता है। वहीं इस्लामाबाद पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इमारत में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है, शहर के उपायुक्त के आदेश पर पूरी इमारत को सील कर दिया गया है।
Major fire breaks out at #Centaurus mall in Pakistan's Islamabad#CentaurusMall #Pakistan #FIRE #centaurusfire #Incidents pic.twitter.com/rxJsaRszT7
— Reality Watch (@RealityWatch1) October 10, 2022
जानकारी मिली है कि बचाव और अग्निशमन अभियान में सहायता के लिए एक हेलीकॉप्टर भी बुलाया गया था। पुलिस प्रमुख, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासन के अधिकारी और बचाव दल भी मॉल में मौजूद थे। आग लगाने की वजह से मॉल के बाहरी हिस्से को ज्यादा नुकसान हुआ है जबकी मॉल के अंदर की आग पर जल्दी नियंत्रण प् लिया गया तह जिससे किसी भी दुकान क्षति नहीं हुई है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संबंधित संस्थानों और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह राजधानी का प्रसिद्ध व्यापार केंद्र है और यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ितों को हुए वित्तीय नुकसान के लिए संवेदना और सहानुभूति और मैं प्रार्थना करता हूं कि किसी भी जान का नुकसान न हो।
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए। साथ ही निर्देश भी दिया कि आग के कारणों की जांच की जाए और इसकी विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाए।


































