BHILAI. दो दिन के भीतर दो जगह भीड़ ने लोगों को अपना शिकार बनाया। बुधवार को जहां भिलाई-3 चरोदा में मोहल्ले वालों ने तीन साधुओं को लहूलुहान कर दिया तो वहीं गुरुवार देर रात्रि दशहरे पर्व के दौरान मानसिक बीमार व्यक्ति पर भीड़ ने धावा बोल दिया।

लगातार दूसरे दिन भीड़ ने किया हमला, चरोदा के बाद यहां बनाया मानसिक रोगी को शिकार, देखें वीडियो। @PoliceDurg #mentalpatient @HealthCgGov @CG_Police @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/Lkcx2iw0Fi
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 7, 2022
उतई थाना क्षेत्र के मचांदुर चौकी स्थित खोपली में दशहरे पर्व के दौरान देर रात्रि लोगों ने मानसिक बीमार पर धावा बोल दिया। यहां मानसिक बीमार व्यक्ति के कपड़ों को लेकर कुछ महिलाओं ने कॉमेंट किया और उसे दूर जाने के लिए कहा जिससे वहां घूम रहे कुछ युवक बिफर गए और उस मानसिक बीमार व्यक्ति पर हमला बोल दिया। बीमार व्यक्ति को कुछ लोगों ने जैसे-तैसे बचाया और पुलिस के हवाले किया।

मचांदुर चौकी के प्रभारी श्याम सिंह नेताम ने बताया कि एक मानसिक बीमार व्यक्ति के वस्त्र पहनावे पर महिलाओं ने आपत्ति जताई जिसके बाद कुछ लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मानसिक बीमार व्यक्ति अपना नाम, पता कुछ भी नहीं बता पा रहा है। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति उम्रदराज है। पुलिस ने उसे डॉक्टर के पास मुलायजा के लिए भेजा, जहां से चिकित्सकों ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताया और उसे उचित इलाज के लिए बिलासपुर स्थिति सेंदरी मानसिक चिकित्सालय भेजने की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि भिलाई-3 थाना अंतर्गत चरोदा में भीड़ ने बुधवार को तीन साधुओं पर जानलेवा हमला किया था। साधुओं को बचाने पहुंची पुलिस से भी लोगों ने झूमाझटकी की और साधुओं को लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया था।



































