TIRANDAJ DESK. दुनिया भर में कार एक्सीडेंट की खबरें आए दिन सुनने को मिल जाती है। लेकिन कुछ ऐसे एक्सीडेंट भी होते है जो हमें लम्बे वक्त तक हमें याद रहते है। इंटरनेट पर एक एक्सीडेंट का वायरल वीडियो इस समय खूब चर्चा में है। वीडियो में दिख रहा है कि एक मर्सिडीज गाड़ी से टक्कर होने के बाद एक ट्रैक्टर दो टुकड़े हो गए। लेकिन जिस मर्सिडीज गाड़ी से टक्कर हुई, उसमें बहुत कम नुकसान हुआ है।
मर्सिडीज की टक्कर से ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े@MercedesBenzInd pic.twitter.com/9PZ5rbE43R
— Tirandaj (@Tirandajnews) September 27, 2022
जानकारी के मुताबिक यह एक्सीडेंट आंध्र प्रदेश में तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड पर हुआ था। वीडियो में ट्रैक्टर 2 टुकड़ों में टूटा गया है और सड़क पर पड़ा है। जबकि मर्सिडीज गाड़ी के अगले हिस्से में ही थोड़ा डैमेज हुआ है। मर्सिडीज और ट्रैक्टर का एक्सीडेंट जब हुआ तब ट्रैक्टर विपरीत दिशा (Wrong Side) से आ रहा था। हालांकि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। इस घटना में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई और कार चालक भी पूरी तरह से सुरक्षित है। एक्सीडेंट के बाद जो भी वहां से निकला उसने रूक कर ट्रैक्टर को जरूर देखा। क्योंकि जिस तरह से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हुए सभी हैरान थे कि ट्रैक्टर चालक सुरक्षित कैसे बच गया।
इंटरनेट पर भी कुछ यही हाल है हर कोई इस वीडियो को देखकर हैरान है क्योंकि जहां कार के सामने बाईं ओर थोड़ा नुकसान हुआ है, वहीं ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट रोड पर बिखर गया। माना जा रहा है कि टक्कर लगने से ट्रैक्टर पलट गया और उसके दो टुकड़े हो गए। अभी हाल में उद्योगपति साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। और वो भी मर्सिडीज कार में ही सफर कर रहे थे।




































