RAJNANDGAON. राजनांदगांव जिले में एक आरक्षक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नेशनल हाइवे (एनएच) के पास बेसुध अवस्था में लाश मिली है। आरक्षक के शरीर में गहरे चोट के निशान होने पर पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। साथ ही आला अधिकारियों ने जल्द मामले की जांच कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए है।

राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हाईवे पर पुलिस आरक्षक की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान जांच में आरक्षक के गले पर गहरा निशान मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक संतोष यादव पुलिस लाइन में ड्राइवर था। संतोष शुक्रवार रात अपने घर से भोजन करने के बाद टहलने के लिए निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। सुबह नागपुर-रायपुर नेशनल हाईवे-53 में सोमनी और ठाकुर टोला के बीच उसकी लाश मिली।
सीएसपी गौरव राय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक संतोष यादव के गले पर गहरा निशान देखा है, इसलिए प्रारंभिक जांच में हत्या की दृष्टि से भी की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा।



































