SURAJPUR. दुकान में खड़े दो लोगों की बीते सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। तो वहीं दूकान संचालक सहित 4 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों में से तीन लोगों को तो प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वहीं एक व्यक्ति का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामला प्रतापपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खजुरी का है। संजय यादव और नन्दलाल पैकरा दोनों युवक बलरामपुर जिले में ग्राम करकेपा के रहने वाले थे। सोमवार को वे प्रतापपुर बाजार आए हुए थे। जहां से शाम को लौटते समय ग्राम खजुरी पहुंचने पर तेज बारिश होने लगी। जिससे बचने के लिए वो पेड़ के नीचे बनी दुकान में जा कर लोहे के कुर्सी पर बैठ गए। तभी अचानक तेज आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत मौके पर हो गई। वहीं थोड़ी दुरी पर बारिश से बचने के लिए 3 अन्य लोग भी खड़े थे। दूकान संचालक के साथ वो भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां 3 लोगों को केवल मामूली झटका लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। वहीं दुकान संचालक रामरतन का इलाज अब भी अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि वह बुरी तरह से झुलस गया है।
अंधविश्वास में शव को गोबर से लपेटा
आकाशीय बिजली गिरने से मृत दोनों युवकों के शवों को देखकर आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने अंधविश्वास में पड़कर मृतकों के शरीर पर गोबर लपेट दिया। वहां के ग्रामीण ऐसा मानते हैं कि आकाशीय बिजली के चपेट में आने वाले शख्स के ऊपर गोबर लपेट देने से वह शख्स ठीक हो जाता है। लेकिन उनका यह मानना केवल अंधविश्वास मात्र है, ऐसा करने से कुछ भी नहीं होता। कोई भी मृत व्यक्ति ऐसे किये जय उपायों से जीवित नहीं हो सकता है।





































