BILASPUR. एसपी दफ्तर के फंड शाखा प्रभारी द्वारा प्रधान आरक्षक के साथ मिलकर 59 लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। दोनों आरोपियों ने जीपीएफ रकम निकालने वाले पुलिस कर्मचारी को निशाना बनाया और उनके खातों से ज्यादा रकम निकाल ली, जबकि कर्मचारियों को इसकी भनक नहीं लगी। केस दर्ज होने के बाद आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि महिला एएसआई फरार है।
पूरा मामला बिलासपुर एसपी दफ्तर की फंड शाखा से जुडृा है। यहां तैनात फंड शाखा प्रभारी मधुशीला सुरजाल ने प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मिलकर 59 लाख रुपये का गबन कर दिया। इस बात की जानकारी जैसे ही आला अधिकारियों को हुई तो सभी के कान खड़े हो गए।

घटना के बाद एसएसपी पारुल माथुर के निर्देश पर हेड क्वार्टर डीएसपी से मामले की जांच कराई गई थी। आरोप सत्य पाए जाने के बाद आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार महिला फंड प्रभारी की तलाश में सिविल लाइन पुलिस जुटी हुई है।
बता दें कि, एसपी दफ्तर के फंड शाखा प्रभारी मधुशीला सुरजाल जो एएसआई (एम) के पद पदस्थ है। आरोप है कि दोनों मिलकर जीपीएफ या अन्य मद की रकम निकालने वाले पुलिस कर्मियों के कागजों में हेरा-फेरी कर देते थे। और कर्मचारी द्वारा चाही गई रकम से ज्यादा रकम निकाल लेते थे। इसकी जानकारी संबंधित पुलिस कर्मी को होती ही नहीं थी।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल शर्मा ने बताया की मामले को उजागर होता देख आरोपी महिला फंड प्रभारी मधुशीला सुरजाल फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। जबकि आरक्षक का गिरफ्तार कर लिया गया है।



































