KHARGONE. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में खुश ऐसा है जिसे लोग चमत्कार मान रहे है। यह वीडियो ओखला गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर ‘ओखलेश्वर धाम’ (Okhleshwar Dham) का है। जिसमे भगवान हुनमान पलक झपकाते हुए दिखाई दे रहे है। जब ऐसा हुआ तब वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने इस का वीडियो बना लिया।
Bajrang Bali did a miracle in Okhleshwar Dham, watching the video you will also say Jai Hanuman pic.twitter.com/nd6ILddNuy
— Tirandaj (@Tirandajnews) September 18, 2022
इंटरनेट पर अपलोड होते ही यह वीडियो वायरल हो गया। बता दें प्राचीन हनुमान मंदिर ‘ओखलेश्वर धाम’ मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह स्थित ओखला गांव में है। जिसकी वहां के लोगों में काफी मान्यता है।

मंदिर में मौजूद भक्तों ने बताया कि रोहणी नक्षत्र में प्राचीन हनुमान मंदिर ‘ओखलेश्वर धाम’ में चोला श्रंगार का कार्यक्रम किया जा रहा था। इसी दौरान हनुमानजी की मूर्ति ने पलक झपकी और यह सब मंदिर में मौजूद एक श्रद्धालु के मोबाइल कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
भक्तों ने कहा कि भले ही कई लोग इसे अंधविश्वास बात रहे हैं, लेकिन इस बात के गवाह सैकड़ों श्रद्धालु है जो उस वक़्त पूजा कर रहे थे। और यह सब वीडियो के रूप में हमारे पास है। मंदिर में आए हुए श्रद्धालु और वहां के पुजारी इसे हनुमानजी का चमत्कार मान रहे है।

बता दें प्रचीन ओखलेश्वर धाम में हर माह रोहणी नक्षत्र में 27वें दिन भगवान हनुमान का चोला श्रंगार किया जाता है। हनुमान जयंति सहित साल भर में कुल 13 बार चोला श्रृंगार किया जाता है। और यह श्रंगार देखने के लिए हजारो श्रदालु मंदिर में आते हैं।
शनिवार शाम को भी हनुमान जी की मूर्ति का चोला श्रृंगार हो रहा था। इसी दौरान संकटमोचन हनुमान का पलक झपकाने का दॄश्य कैमरे में कैद हो गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि ओखलेश्वर धाम में पहले भी चमत्कार हुए हैं। लोगों का मानना है कि यहां दर्शन मात्र से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है।

































