तीरंदाज, डेस्क। रेलवे क्रासिंग पर जल्दबाजी अक्सर भारी पड़ जाती है। लगातार हो रहे हादसो के बाद भी लोग समझने के बजाए गलतियां करते जाते हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक रेलवे क्रासिंग का है। फाटक बंद होने के बाद भी लोग अंदर तक चले गए और इस दौरान मिडिल ट्रैक पर तेजी से एक ट्रेन आ गई। लोगों आपनी जान बचाकर कर भागना पड़ा। इस दौरान एक शख्स ने अपनी जान तो बचा ली लेकिन इस दौरान उसकी बाइक की बली चढ़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो यूपी के रामनगर रेलवे फाटक का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार शख्स ने अपनी जान बचाने के लिए बाइक को ट्रैक पर छोड़ दिया। ट्रेन की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह ट्रैक से अपनी बाइक हटा भी नहीं पाया। यदि शख्स बाइक छोड़कर वहां से नहीं जाता तो वह भी ट्रेन की चपेट में आ जाता।
रेलवे क्रासिंग का लाइव Video : कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसा pic.twitter.com/0r6XlcVVs6
— Tirandaj (@Tirandajnews) August 30, 2022
इसके अलावा कई और लोग भी उस दौरान रेलवे फाटक क्रॉस कर रहे थे लेकिन ट्रेन को दूर से आता देख सभी वहां से पीछे हट गए लेकिन सबसे सामने यही बाइक वाला शख्स था जो कि बाइक चलाते हुए बीच ट्रैक पर मोड रहा था जिसकी वजह से बाइक ट्रैक पर गिर गई। इससे पहले की वह बाइक को खींचपाता ट्रेन धड़धड़ाते हुए आ गई। शख्स ने अपनी जान बचना ही गनीमत समझा।
लोको पायलट को लगाई पड़ी इमरजेंसी ब्रेक
बताया जा रहा है कि जैसे बाइक ट्रेन की चपेट में आई, ड्राइवर ने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इसके बाद इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। टक्निकल टीम ने बाइक के टुकड़ों को निकाला और उसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
Accident At Railway Gate, Live Video, Railway Crossing, Railway News, Ramnagar Railway Crossing, Train accident, Train At Gate, Train Collided With Bike, up news, ट्रेन हादसा, तीरंदाज डॉट कॉम, फाटक पर ट्रेन, बाइक से टकराई ट्रेन, यूपी न्यूज, रामनगर रेलवे क्रासिंग, रेलवे क्रासिंग, रेलवे न्यूज, रेलवे फाटक पर हादसा, लाइव Video