तीरंदाज, बिलासपुर। एसपी ऑफिस में शनिवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां एक युवक पेट्राल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर भाग गई। यही नहीं वह नगदी व जेवर भी साथ लेकर चली गई है। इसके बाद पुलिस ने युवक को समझाईश दी और उसे काउंसलिंग के लिए महिला थाने भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को एक युवक एसपी ऑफिस पेट्रोल लेकर पहुंच गया। यहां पर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा। यहां मौजूद सिपाहियों ने उसे रोका। युवक से जब आत्मदाह का कारण पूछा गया तो उसने आपना नाम जबड़ापारा निवासी अमितेश मिश्रा बताया। युवक ने बताया कि चार माह पहले उसने लव मैरीज की थी। करीब एक माह पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है।
युवक ने यह भी बताया कि शादी के बाद कुछ दिन ठीक रहा इसके बाद पत्नी विवाद करने लगी। उसने बाताया कि रोज लड़ाई करती थी। अभी एक माह पहले वह घर से चली गई। घर के जेवर व नगदी भी साथ ले गई। इसकी शिकायत थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। युवक का कहना है कि इसी वजह से आत्मदाह करना चाहता हूं।

धमकाती है पत्नी
युवक ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे धमकाती है। वह रायपुर में रह रही है और दूसरी शादी करने की तैयारी में है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे दहेज प्रताड़ना के केस में फंसाने की धमकी दे रही है। नगदी व जेवर लेकर भाग गई और उल्टे उसी पर आरोप लगाती है। इस वजह से वह काफी परेशान है और जीना नहीं चाहता। उसने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पत्नी को वापस लाया जाए।
पुलिस की समझाइश पर शांत हुआ युवक
आत्मदाह करने पहुंचे युवक को पुलिस ने पकड़कर समझाइश दी। पुलिस ने युवक को कार्रवाई का भरोसा दिलाया और काउंसलिंग के लिए महिला थाना भेजा। इस मामले में एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि युवक की पत्नी के जाने से वह परेशान है इसी परेशानी में पेट्रोल लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गया था। उसे समझाइश दी गई है। वहीं महिला थाना प्रभारी महिला थाना प्रभारी को काउंसिलिंग का निर्देश दिया गया है।





































