धमतरी। यहां के एक शराबी ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद मामले को आत्महत्या बनाने का प्रयास किया। इसके लिए पूरी प्लानिंग भी की लेकिन पीएम रिपोर्ट में उसका पूरा झूठ पकड़ा गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति व उसका साथ देने वाली बुआ को गिरफ्तार किया है। मामला धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा किया।
दरअसल यह घटना तीन दिन पुरानी है। सिहावा थाना क्षेत्र के पाईकमाठा निवासी रामकुमार आडिल नाम के युवक ने 10 अप्रैल को थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की आत्महत्या की सूचना दी थी। पुलिस को उसने बताया कि उसकी पत्नी कुमारी बाई का शव गांव की एक बाड़ी में पेड़ पर लटकी हुई मिली। पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। जानकारी मिली तो उसने मौके पर पहुंचकर शव को उतार दिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ऐसे पकड़ाया पति का झूठ
शिकायत के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पुलिस ने मृतका शव पर चोट के निशान देखे। पीएम होने के बाद रिपोर्ट मृतका की मौत का कारण पिटाई से दम घुटना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में रामकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने राज उगल दिया। अपनी बुआ के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी पति के साथ उसकी बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया।
अपनी बुआ के साथ शराब पीता था आरोपी
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी रामकुमार ने बताया कि 9 अप्रैल को वह और उसकी बुआ बुधन्तीन रात्रे साथ में शराब पी रहे थे। उस समय कुमारी बाई पहुंची और दोनों को शराब पीने से मना किया। इससे रामकुमार काफी आक्रोशित हो गया और उसकी लात घूंसों व डंडे से बेदम पिटाई की। इस काम में उसकी बुआ ने भी उसका साथ दिया। बुरी तरह पीटने के कारण कुमारी बाई की मौत हो गई।
पत्नी की मौत के बाद आरोपी रामकुमार काफी घबरा गया था लेकिन इस दौरान उसने इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की योजना बनाई। इसके बाद रात को दोनों ने मिलकर शव को गांव के ही रामजी आडिल के बाड़ी में एक पेड़ से लटका दिया था। दूसरे दिन युवक ने अपनी योजना के मुताबिक अपनी पत्नी की आत्महत्या की सूचना थाने पहुंच कर दी। लेकिन इसका झूठ ज्यादा दिनों तक नहीं ठिक सका।





































