तीरंदाज, डेस्क। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। NTA ने इसके लिए आवेदन लिंक भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही मेडिकल में प्रवेश को इच्छुक छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है। नीट की परीक्षा परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वह अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों किया जाएगा। नीट यूजी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रेल से शुरू कर दी गई है। 6 मई तक छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आखिरी तारीख 7 मई, 2022 तक है।
इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) के स्कोर के माध्यम से छात्रों को एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीवीएससी और एएच, बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंसेज के पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। इसमें राहत की एक और बात यह है कि सरकार ने नीट यूजी के लिए आवेदन करने से संबंधित आयु-सीमा को समाप्त कर दिया था।
ऐसें करें NEET UG 2022 के लिए आवेदन
जो छात्रा NEET UG 2022 के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं वे इसके आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। वेबसाइट में एक एक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन के पश्चात अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
देखें पूरा शेड्यूल