तीरंदाज, इंदौर। चंद्रमा मन का कारक होता है और मन चंचल। इसीलिए हर दिन हमारे विचार अलग होते हैं, सोच अलग होती है। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 4 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – अच्छे परिणाम सामने आने के योग हैं। भाग्य आपके साथ है, जिससे गया हुआ धन पुनः आएगा तथा घर परिवार में सुख शांति प्राप्त होगी। भगवान शिव की आराधना करें। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग- ब्राउन एवं शुभ अंक- 2
वृषभ – बिना विचारे कोई काम न करें। व्यर्थ की यात्रा से बचें, आवश्यकता होने पर ही लंबी यात्रा करें आपके लिए शुभ होगा। ओम कृष्णाय नमः का जप करें एवं भगवान विष्णु को केले चढ़ाएं।
शुभ रंग- हरा एवं शुभ अंक- 4
मिथुन – आकस्मिक धन प्राप्त होने के योग हैं तथा अपने घर परिवार एवं व्यापार में खासा लाभ होगा तथा परिजनों का सुख प्राप्त होगा। कुत्ते को रोटी एवं गाय को चारा खिलाएं।
शुभ रंग- फिरोजी एवं शुभ अंक- 6
कर्क – लंबे समय से चल रहे काम पूरे होंगे। प्रॉपर्टी एवं सोना लेने के योग हैं तथा पुरानी बीमारी में लाभ होगा। ओम हनुमते नमः का जप करें एवं हनुमान जी के दर्शन करें।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 3
सिंह – किसी भी प्रकार के विवाद में फंसना हानि पहुंचा सकता है। राजनीतिक यात्रा असफल होंगी तथा अपनी सोच समस्या सफलता हासिल करें। दुर्गा मंदिर जाकर हलवे का भोग लगाएं।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 7
कन्या – अपने पार्टनर एवं लाइफ पार्टनर से उचित तालमेल रखें, नहीं तो कष्ट बाधाएं आ सकती हैं। अपने साथी से तालमेल बिठाना आप को लाभ पहुंचा सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ओम भैरवाय नमः का जप करें एवं कुत्ते को रोटी डालें।
शुभ रंग- गुलाबी एवं शुभ अंक- 5
तुला – आज आप प्रसन्न रहेंगे। अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं तथा पारिवारिक विवाद से छुटकारा मिलने के आसार हैं। भगवान शिव पर दूध मिश्रित जल से अभिषेक करें।
शुभ रंग- कत्थई एवं शुभ अंक- 9
वृश्चिक – पुराने चल रहे विवाद में फायदा होगा। पारिवारिक सुख शांति प्राप्त होगी। दिए हुए धन की वापसी आपको आनंदित करेगी। आप भगवान शिव पर शहद से लेपन करें।
शुभ रंग- गेहुआ एवं शुभ अंक- 8
धनु – अपनी संतान को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं तथा पेट संबंधी विकारों से ग्रसित होने से आपका मन व्याकुल रहेगा। लौकी के सूप का सेवन करें। गणपति पर चढ़ाई हुई दूर्वा आपको लाभ पहुंचाएगी।
शुभ रंग- पर्पल एवं शुभ अंक- 1
मकर – आकस्मिक यात्रा कष्ट को जन्म देगी। प्रॉपर्टी संबंधी विवाद हो सकते हैं तथा परिजनों से दूरियां बन सकती हैं। संभलकर निर्णय लें। महालक्ष्मी पर कमल का पुष्प चढ़ाएं।
शुभ रंग- काला एवं शुभ अंक- 3
कुंभ – अपने किसी भी प्रकार की योजना को पूर्ण करने के लिए पूरे सामर्थ्य के साथ काम करेंगे। आपकी प्रसिद्धि मान सम्मान बढ़ने के योग हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें।
शुभ रंग- सफेद एवं शुभ अंक- 7
मीन – पुराने विवाद तथा पुरानी चर्चा में लगे रहेंगे, जिससे लक्ष्य पर आधारित कोई भी कार्य नहीं करने से धन का अपव्यय तथा व्यर्थ की भागदौड़ बढ़ने के योग हैं। ओम चामुंडायै विच्चे का जप करे।
शुभ रंग- चॉकलेटी एवं शुभ अंक- 5
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।