तीरंदाज, इंदौर। इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (Pt. girish vyas) चंद्र गोचर के आधार पर बता रहे हैं 28 मार्च का राशिफल। इसके साथ ही ज्योतिषीय उपाय, जो आपके जीवन को आसान बनाने के साथ ही आपको मानसिक शांति देंगे। जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – आज का दिन आपके लिए शुभ है। हर कार्य से प्रसन्न रहेंगे। विश्वास एवं प्रयास से सफलता हासिल करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं शनि चालीसा का पाठ करें उत्तम होगा।
शुभ रंग- पीला, शुभ अंक 5
वृषभ – इन्वेस्टमेंट देख-समझकर करें, हानि हो सकती है। स्वास्थ्य का खासा ध्यान रखें तथा पालक का सूप एवं गणपति को दूर्वा चड़ाना श्रेष्ठ होगा।
शुभ रंग- नीला, शुभ अंक 6
मिथुन – भाग्य आपके साथ हैं। अपने से बड़े भाई की सलाह मानकर किया गया हर प्रयास सफल होगा। किसी यात्रा से बचें एवं व्यर्थ विवाद में न फंसे। आपके लिए हनुमान जी की आराधना या हनुमान चालीसा का पाठ श्रेष्ठ होगा।
शुभ रंग- हरा, शुभ अंक- 8
कर्क – व्यर्थ भागदौड़ से शारीरिक व्याधि उत्पन्न हो सकती है। आर्थिक हानि से मन विचलित हो सकता है। दुर्गा चालीसा का पाठ तथा दुर्गा पूजन आपको सफलता दिलाएगा।
शुभ रंग- सफेद, शुभ अंक-7
सिंह – उन्नति आपके साथ साथ चल रही है। किया गया हल्का प्रयास सफलता के नए रास्ते खोलेगा। भगवान शंकर पर एक लोटा जल तथा ओम नमः शिवाय का पाठ सफलता दिलाएगा।
शुभ रंग- काला, शुभ अंक-4
कन्या – अस्त-व्यस्त दिनचर्या की शुरुआत से मन खिन्न हो सकता है। अधिक आलस्य काम बिगाड़ सकता है। ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें।
शुभ रंग- फिरोजी, शुभ अंक-9।
तुला – अकस्मात अपनों की स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं पेट संबंधी विकार से ग्रसित हो सकते हैं, ध्यान रखें। हनुमान जी को घी का दीपक लगाएं एवं शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- लाल, शुभ अंक-3
वृश्चिक – आप शत्रुओं पर हावी रहेंगे तथा राजनीतिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। भगवान भैरव को नैवेद्य चढ़ाएं और भैरव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- गुलाबी, शुभ अंक-2
धनु – आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं। यश कीर्ति और धन लाभ के योग बन रहे हैं। शनि चालीसा का पाठ करें और शिव दर्शन करें।
शुभ रंग- बैंगनी, शुभ अंक-7
मकर – किए गए कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है। किसी अपने से विवाद हो सकता है। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और विष्णु मंदिर के दर्शन से लाभ होगा।
शुभ रंग- ब्राउन, शुभ अंक-6
कुंभ – राजनीतिक यात्रा सफल होगी। व्यापार व्यवसाय में लाभ हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ एवं हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
शुभ रंग- चॉकलेटी, शुभ अंक-2
मीन – उत्तम विचार एवं आर्थिक लाभ होगा। स्वास्थ्य लाभ से खासा उत्साह रहेगा। आप शंकर जी पर दूध से अभिषेक करें उत्तम होगा।
शुभ रंग- केसरिया, शुभ अंक-5
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।