Tirandaj Desk। किसी जगह का पता करने के लिए आपने भी गूगल मैप का इस्तेमाल कई बार किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपको ट्रैफिक चालान कटने से बचा सकता है। यह फीचर आपको ट्रैफिक नियम के उल्लंघन से बचा सकता है और इसे एक्टिव करना भी बहुत आसान है।
गूगल मैप का स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर दिया गया है। अगर जल्दबाजी में आप किसी रूट पर तय स्पीड लिमिट को पार करते हुए तेज रफ्तार से वाहन चला रहे हैं, तो वहां लगे स्पीड कैमरे में यह कैद हो सकता है और ऐसे में चालक को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की वजह से जुर्माना भरना पड़ सकता है।
साथ ही ज्यादा स्पीड की वजह से दुर्घटना होने की भी संभावना रहती है। लेकिन गूगल स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर आपको ज्यादा स्पीड होने पर अलर्ट करता है, जिससे दुर्घटना के साथ ही चालान कटने से बचा जा सकता है।
ऐसे एक्टिवेट करें यह फीचर
गूगल मैप्स में स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर को एक्टिव करने के लिए फोन में गूगल मैप ऐप खोलें।
इसके बाद दाईं तरफ प्रोफाइल ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और नेविगेशन सेटअप पर टैप करें।
फिर स्पीड लिमिट सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद नीचे जाकर ड्राइविंग ऑप्शन पर में जाकर स्पीड लिमिट एंड स्पीडोमीटर (Speed Limit and Speedometer) को ऑन कर दें।
इसके बाद आपको गूगल मैप्स की होमस्क्रीन पर जाना है। यहां आपको स्पीड लिमिट पार करते ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
इस तरह से आप न सिर्फ तय स्पीड में वाहन चलाकर हादसों को टाल सकते हैं, बल्कि बिना मतलब के ट्रैफिक पुलिस के चालान और झंझट से भी बच सकते हैं।