भिलाई। Jio Fiber के लिए खुदाई को लेकर रविवार को वार्ड 3 में विवाद हो गया। विरोध करने पहुंचे पार्षद ने ठेकेदार पर घर बुलाकर मारपीट करने वा 25 हजार रुपए छीन लेने का आरोप लगाया है। वहीं ठेकेदार ने भी पार्षद पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में पार्षद ने कांग्रेसी नेताओं के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं ठेकेदार ने भी पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल वार्ड 3 में फाइबर डालने कुछ लोग सड़क की खुदाई कर रहे थे। इस दौरान वार्ड दो के पार्षद हरिओम तिवारी ने विरोध करते हुए अनुमति पत्र मांगा। जवाब में कर्मचारियों ने ठेकेदार के आने के बाद अनुमति पत्र दिखाने की बात कही। आधे घंटे बाद जिओ कंपनी के ठेकेदार पवन सिंह ने हरिओम तिवारी को फोन कर बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ।
पार्षद का आारोप मारपीट कर 25 हजार लूटे
पार्षद हरिओम तिवारी का आरोप है कि जिओ कंपनी के ठेकेदार पवन सिंह ने घर बुलाकर उनके साथ मारपीट की उनका। मोबाइल फोन नाले में फेंक दिया और 25000 रुपए भी लूट लिए। हरिओम तिवारी का कहना है कि जिओ कंपनी के ठेकेदार गुंडा प्रवृत्ति के लोग हैं बिना अनुमति किसी भी वार्ड में खुदाई कर रहे हैं।
पार्षद का कहना है कि 5 दिनों से अलग अलग वार्ड में खुदाई की जा रही है। शनिवार को वार्ड 2 मॉडल टाउन में भी सड़क खोदकर कर्मचारी चले गए। आज वार्ड 3 में खुदाई का पता चला तो पार्षद वहां पूछने पहुंच गए। अनुमति पत्र मांगने पर नहीं दिखाया और ठेकेदार ने साइट पर आने के बाद फोनकर घर बुलाया। घर बुलाकर मारपीट की।
निगम का पहुंचा रहे लाखों का नुकसान
पार्षद हरिओम तिवारी का कहना है कि जो कंपनी के ठेकेदार अवैध रूप से सड़कों की खुदाई कर नगर निगम को लाखों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। बिना अनुमति यह कहीं पर भी खुदाई करते हैं। विरोध करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। पार्षद ने कहा कि सड़कों की खुदाई का विरोध करने पर मारपीट की गई है। इस मामले में थाने में लिखित शिकायत दिया गया है।
खुदाई के एवज में 50 हजार की डिमांड
इधर इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार पवन सिंह को भी तलब किया। सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि जिओ कंपनी के ठेकेदार पवन सिंह व अन्य के खिलाफ पार्षद हरिओम तिवारी ने मारपीट की शिकायत की है। साथ ही उन्होंने 25000 लूटे जाने की शिकायत भी की है। वहीं जिओ कंपनी के ठेकेदार पवन सिंह ने पार्षद पर खुदाई के एवज में 50000 की डिमांड करने का आरोप लगाया है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि पार्षद द्वारा की गई मारपीट की शिकायत व लूट की शिकायत व ठेकेदार द्वारा पार्षद पर 50 हजार की डिमांड के आरोपो की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।