भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में कटौती की जा रही है। इसे लेकर संयंत्र कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को युवा कांग्रेस व NSUI ने टीए बिल्डिंग पहुंचकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। अधिकारियों को गुलदस्ता भेंटकर टाउनशिप में लगातार कम हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की है।
युवा कांग्रेस व NSUI का आरोप है कि टाउनशिप में संयंत्र प्रबंधन के द्वारा तमाम सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सीमित कर दिया गया है। विभिन्न सेक्टर में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को बंद कर दिया गया है। यही नहीं अभी और भी कई स्वास्थ्य केंद्रों को बंद करने की तैयारी की जा रही है।
टाउनशिप के प्रायमरी हेल्थ सेंटर्स को बंद किए जाने से मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से मरीजों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इन दिक्कतों की और संयंत्र प्रबंधन का कई बार ध्यान आकर्षित कराया गया है लेकिन संयंत्र प्रबंधन द्वारा इन समस्याओं के निराकरण नहीं किया जा रहा है।
सेक्टर-1 हेल्थ सेंटर खत्म हुई सुविधाएं
प्रदर्शन के दौरान सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से युवा कांग्रेस व NSUI ने सेक्टर-1 स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में फिर से सभी सुविधाएं शुरू करने की मांग की गई है। इसे लेकर युवा कांग्रेस व NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा है कि एक समय सेक्टर:1 का बीएसपी हॉस्पिटल सभी सुविधाओं से लैस हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। अब यहां डॉक्टर ही नहीं है। लगातार सुविधाओं में कटौती के कारण सामान्य सी बीमारी के लिए भी लोगों को सेक्टर-9 जाना पड़ रहा है।
सरकार मदद के लिए तैयार लैकिन BSP नहीं कर रहा चर्चा
युवा कांग्रेस व NSUI का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार तैयार है लेकिन बीएसपी प्रबंधन चर्चा नहीं कर रहा है। खनिज न्यास मद से सेक्टर 9 में डॉक्टरों की भर्ती सहित अन्य सुविधाओं की बात की गई लेकिन अब तक प्रबंधन द्वारा अब तक इसमें रुचत नहीं दिखाई गई है।
आज के इस प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड 7 के पार्षद व एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह ने किया। इस मौके पर गुरलीन सिंग,संदीप साव, आकाश कन्नौजिया, पलाश लिमेश, आकाश यादव, अमरेश गिरी, शशिकांत साव, शुभम शर्मा, श्रवण मांझी, राहुल सिंह, रवि,अमन सोनी, संगम यादव सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस व NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।