दुर्ग। कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं को सुनने व उसके समाधान का भरोसा मिलने से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। सोमवार को फेंसिंग की नेशनल लेवल की खिलाड़ी ने कलेक्टर से सहायता की अपील की। उक्त खिलाड़ी ने नेशनल चैंपियनिशिप में भाग लेने के लिए आर्थिक सहायता की अपील की।

मिली जानकारी के अनसार एशियाई गेम में प्रतिनिधित्व कर चुकी तलवार बाजी की खिलाड़ी मोनिका साहू ने नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वह तलवार बाजी खेल में छत्तीसगढ़ स्तर पर गोल्ड व सिल्वर पदक जीत चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य की ओर से सीनियर नेशनल के लिए उनका चयन हुआ है। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन 13 मार्च से 16 मार्च तक अमृतसर (पंजाब) में होने जा रहा है। इमें भाग लेने के लिए उन्हें खुद ही राशि खर्च करना है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण स्वयं खर्च वहन करना मुश्किल है।
इसलिए उन्होंने आर्थिक सहायता राशि प्रदाय करने की मांग की है। ताकि नेशनल चैंपियनिशप में भाग ले सके। कलेक्टर भुरे ने खिलाड़ी की बात सुनी और इसका समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इसी प्रकार जनदर्शन कार्यक्रम में शनिचरी बाजार के बाजू में अवैध निर्माण की शिकायत लोगों ने की। इसी तरह राम नगर निजी भूमि पर अवैध कब्जा कर बहुमंजिला इमारत निर्माण किए जाने की शिकायत की है।
इस शिकायत में कहा गया कि फर्जी तरीके से भवन अनुज्ञा जारी करा कर अपने नाम पर भवन निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने अपनी भूमि वापस दिलाने की गुहार लगाई है। सोमवार को जनदर्शन में मिले आवेदनों के निराकरण के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज 52 आवेदन आए, इनमें से मूलभूत सुविधाओं की मांग वाले आवेदन ज्यादा रहे।



































