भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार के युवाओं को सर्वसुविधायुक्त जिम का तोहफा मिला है। इस क्षेत्र के युवाओं द्वारा लंबे समय समय से मांग की गई थी। विधायक देवेन्द्र यादव ने इनकी मांग पर गौर किया और यहां नया व सर्व सुविधा युक्त अत्याधुनिक जिम खोला गया है। विधायक देवेन्द्र यादव ने रविवार को जिम का लोकर्पण किया।
बता दें खुर्सीपार वार्ड 45 बालाजी नगर में करीब 7 लाख की लागत से जिम का निर्माण कराया गया। क्षेत्र के युवाओं ने जिम बनाने की मांग भिलाई नगर विधायक से की थी। युवाओं की मांगों को गंभीरता से लेते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और वार्ड के भवन में नया जिम बनाया गया है। जिम का काम होने होने के बाद रविवार को विधायक देवेंद्र यादव ने फीता काट कर जिंम का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर युवाओं ने विधायक देवेंद्र यादव का पुष्प माला से स्वागत किया और आभार जताया। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर जोन 4 अध्यक्ष जेड भूपेंद्र यादव पार्षद वार्ड 40,जगदीश कुमार, शुभम झा,सोशल मीडिया प्रभारी एम. गोपाल,पीताम्बर साहू,नागेंद्र सिंह तिवारी,निरंजन दलाई,रवि तिवारी,कोला राजू,प्रवीण गुड्डू,मो. इरफान,ओमकार लहरे,अय्यूब मंसूरी,बादल डे आदि उपस्थित रहे।
क्रिकेट के मैदान में पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
छावनी में टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाडियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है।
विधायक ने कहा खेलों में भी बेहतर कॅरियर बना सकते हैं। खेल हो या पढ़ाई आप जो भी करें मन लगाकर पूरी सिद्दत व इमानदारी से करें। इस अवसर पर क्रिकेट एकेडमी के सभी पदाधिकारियों ने विधायक देवेंद्र यादव का स्वागत किया और आभार जताया। इस अवसर पर एमआईसी मेम्बर मन्नान गफ्फार,पार्षद इन्जीनियर सलमान, वार्ड 40 शहीद चुम्मन यादव वार्ड छावनी की पार्षद गिरिजा बंछोर सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहें।