GARIYABAND NEWS. गरियाबंद में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अब पड़ोसी जिलों में सक्रिय नक्सलियों से समर्पण की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कई नक्सलियों को नाम लेते हुए उसने समर्पण करने को कहा है, साथ ही कहा है कि समर्पण करना ही सुरक्षित रास्ता है। वहीं गरियाबंद एसपी ने भी बचे हुए उन नक्सलियों से समर्पण की अपील की है।

दरअसल नक्सलियों का सीतानदी, उदंती और नुआपाडा मिलकर एक डिविजन माना जाता है, जिसके अंतर्गत अलग-अलग एरिया कमेटी कार्यरत थी। गरियाबंद जिले में सक्रिय सभी नक्सलियों के बाद अब संभावना है कि जल्द पड़ोसी सीतानदी एरिया कमेटी भी समर्पण कर सकती है। वहीं गरियाबंद एसपी ने भी बचे हुए उन नक्सलियों से समर्पण की अपील की है।

इसे लेकर दो दिन पहले समर्पित हुए अंजू और बलदेव नामक नक्सलियों ने रामदास, उषा तथा ज्योति नामक नक्सलियों के नाम लेते हुए वीडियो जारी कर एक अपील की है। जिसमें उन्होंने कहा कि समर्पण करना सुरक्षित है, सीधे एसपी के फोन नंबर पर बात कर हमने समर्पण किया। आप भी विश्वास पात्र लोगों के फोन से सीधे एसपी से बात कर समर्पण कर सकते हैं।

दरअसल, दोनों एरिया कमेटी में वायरलेस सेट के माध्यम से एक साथ समर्पण की तैयारी चल रही थी। इसके बाद सीतानदी एरिया कमेटी समर्पण हेतु नहीं आई, जिसे लेकर अब समर्पण करने की अपील दो दिन पहले समर्पण करने वाले नक्सली कर रहे हैं। बता दें कि सीतानदी एरिया कमेटी में 09 नक्सली अभी भी सक्रिय बताए जा रहे हैं, जिनको समर्पण कराने का प्रयास जारी है। इसे लेकर एक अपील गरियाबंद जिले के एसपी वेद व्रत सिरमौर ने भी की है।




































