RAIPUR NEWS. रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए चल रहे तीसरी और चौथी रेल लाइन विस्तार कार्य का असर अब यात्रियों की रोजमर्रा की यात्रा पर दिखने लगा है। राजनांदगांव–नागपुर रेल सेक्शन में तुमसर रोड यार्ड पर तीसरी लाइन जोड़ने के लिए नॉन इंटरलोकिंग (NI) कार्य किया जाएगा। यह काम 24 से 31 जनवरी के बीच होगा, जिसके चलते लोकल और मेमू ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य भविष्य में ट्रेनों की गति बढ़ाने और यातायात सुगम बनाने के लिए जरूरी है।

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस अवधि में कुल 14 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि 4 ट्रेनें बीच रास्ते में समाप्त होंगी और 2 एक्सप्रेस ट्रेनों को निर्धारित समय से देरी से चलाया जाएगा। इससे नागपुर, गोंदिया, बालाघाट, तिरोडी और तुमसर रोड के बीच सफर करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। हालांकि, फिलहाल इस ब्लॉक के कारण यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।

तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर, तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर, इतवारी-तिरोडी पैसेंजर, तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर, इतवारी-तिरोडी मेमू, इतवारी-बालाघाट मेमू 24 से 31 जनवरी को रद्द रहेगी। ठीक इसी तरह दुर्ग-गोंदिया मेमू, गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी-गोंदिया, गोंदिया-दुर्ग मेमू, डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू, गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी-गोंदिया मेमू और गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू 28 से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी।

बीच रास्ते में समाप्त होने वाली गाड़ियां
तुमसर रोड–तिरोडी डेमू (24 से 31 जनवरी तक गोबरवाही तक)
तिरोडी–तुमसर रोड डेमू (गोबरवाही तक)
तिरोडी–बालाघाट डेमू (गोबरवाही–तुमसर रोड सेक्शन में नहीं चलेगी)
बालाघाट–तिरोडी डेमू (गोबरवाही तक)
देरी से चलने वाली ट्रेनें
शिवनाथ एक्सप्रेस (इतवारी–कोरबा): 29 जनवरी को इतवारी–तुमसर रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित।
अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस: 31 जनवरी को इतवारी–गोंदिया के बीच 40 मिनट नियंत्रित।


































