BILASPUR NEWS. शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं और अपराधों में ऑनलाइन मंगाए गए हथियारों के इस्तेमाल को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की विशेष टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्रमुख ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के गोदामों (वेयरहाउस) और लॉजिस्टिक सेंटरों पर एक साथ दबिश दी।

पुलिस ने अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, ब्लिंकिट और ब्लू डार्ट जैसी नामी कंपनियों के सेंटरों की गहन जांच की। इस छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में प्रतिबंधित बटनदार (स्प्रिंग वाले) और धारदार फोल्डिंग चाकू बरामद किए गए। पुलिस ने इन हथियारों को जब्त कर लिया है और संबंधित कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

किचन नाइफ के नाम पर हथियारों की तस्करी
जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अपराधी और नाबालिग लड़के ऑनलाइन शॉपिंग एप्स का इस्तेमाल हथियार मंगाने के लिए कर रहे हैं। ये कंपनियां इन हथियारों को मल्टीपर्पज टूल, ‘कैंपिंग गियर या किचन नाइफके नाम से लिस्ट करती हैं, जबकि असल में ये घातक स्प्रिंग वाले और बटनदार चाकू होते हैं।

पुलिस की सख्त कार्रवाई और चेतावनी
कई पैकेटों पर कोई डिक्लेरेशन दर्ज नहीं था, जिससे यह पता नहीं चल पा रहा था कि सामान किसने भेजा और किसे जाना था। एसएसपी रजनीश सिंह ने सभी कंपनियों के वेयरहाउस प्रबंधकों को तलब कर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित हथियारों की डिलीवरी के लिए अब सीधे कंपनी और मैनेजर को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। पुलिस ने कंपनियों से पिछले तीन महीनों में चाकू या धारदार हथियार ऑर्डर करने वाले ग्राहकों की पूरी सूची मांगी है।



































