RAIPUR/RANCHI NEWS. झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले में जांच एजेंसियों ने अब सबसे अहम कड़ी को पकड़ लिया है। लंबे समय से फरार चल रहे केडिया डिस्टलरी के मालिक नवीन केडिया को झारखंड एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जांच टीम रांची रवाना हो गई है, जहां उससे घोटाले से जुड़े पूरे नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि इस मामले में आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

जांच एजेंसी के अनुसार, झारखंड में देशी शराब की सप्लाई का जिम्मा नवीन केडिया के पास था। आरोप है कि इसी सप्लाई व्यवस्था में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं, जिससे राज्य सरकार को करीब 136 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। एसीबी की जांच में यह भी सामने आया है कि शराब सप्लाई से जुड़े हर कार्टून पर 300 से 600 रुपए तक का कमीशन तय था, जो कथित तौर पर तत्कालीन अधिकारियों विनय चौबे और अरुणपति त्रिपाठी तक पहुंचाया जाता था।

नवीन केडिया को इससे पहले पूछताछ के लिए तलब किया गया था, लेकिन वह जांच से बचता रहा। गिरफ्तारी की आशंका के चलते उसने एसीबी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था और अलग-अलग राज्यों में अपनी मौजूदगी छिपाकर रखे हुए था। एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम लगातार उसकी लोकेशन पर नजर बनाए हुए थी। तकनीकी इनपुट और खुफिया जानकारी के आधार पर आखिरकार उसे गोवा से दबोच लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को झारखंड लाया जा रहा है। जांच एजेंसियों का मानना है कि नवीन केडिया की गिरफ्तारी से शराब घोटाले से जुड़े कई बड़े राज खुल सकते हैं। पूछताछ में यह भी सामने आ सकता है कि सप्लाई चेन में और कौन-कौन लोग शामिल थे और कमीशन की रकम किन-किन स्तरों तक पहुंची। फिलहाल एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम आरोपी से रांची में पूछताछ की तैयारी कर रही है।




































