AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा जिले के अमेरा कोल खदान के एक्सटेंशन को लेकर ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा विरोध अब भी समाप्त नहीं हो सका है। ग्रामीण जहां एक तरफ जमीन नहीं देने की मांग पर अड़े हुए हैं, तो वहीं नवपदस्थ कलेक्टर ने मामले की जांच के साथ ग्रामीणों के साथ वार्ता कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है।

दरअसल लखनपुर क्षेत्र में आने वाले अमेरा कोल खदान के एक्सटेंशन को लेकर कवायद की जा रही है। जिसे लेकर कुछ दिन पहले यहां जमकर विवाद खड़ा हो गया था। ग्रामीण और पुलिस के जवान आमने-सामने थे, जिसमें कई ग्रामीणों के साथ पुलिस जवान भी घायल हुए थे। यहां लोगों की मांग है कि उनके पास जमीन ही उनकी आजीविका है ऐसे में वह जमीन देने को तैयार नहीं।

दूसरी तरफ कुछ लोगों की यह भी मांग है कि उन्हें जो मुआवजा तत्कालीन समय में दिया गया वह पर्याप्त नहीं है और उन्हें वर्तमान दर पर जमीन का मुआवजा व पुनर्वास दिया जाए। ऐसे में अब जिले की बागडोर संभालने वाले कलेक्टर अजीत वसंत ने मामले को संज्ञान में लेकर इसकी गहनता से जांच की बात कही है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि ग्रामीणों को उचित मुआवजा मिल सके उन्हें मुआवजा के साथ-साथ जो उनका हक है, उन्हें वह हक भी दिलाने की कवायद की जाएगी और इसके साथ ही खदान का विस्तार किया जाएगा।

अब देखना दिलचस्प होगा कि जिस तरह से ग्रामीण अभी अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है और इसके लिए लगातार विरोध दर्ज कर रहे हैं, इस बीच प्रशासन कैसे ग्रामीणों को संतुष्ट कर पता है और खदान का विस्तार हो पाता है या नहीं।



































