BHILAI NEWS. भिलाई में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का अनशन जारी है, आज चौथे दिन उनकी मेडिकल रिपोर्ट काफी चिंता जनक सामने आयी है। देवेद्र यादव के यूरिन में कीटोन्स का स्तर बढ़ गया है, जिससे शॉक आने की आशंका बनी हुई है। ब्लड प्रेशर अधिक है और शुगर का स्तर काफी कम हो गया है। इसके बाद भी देवेंद्र यादव अपनी मांग पर अड़े हुए हैं, उनका कहना है कि हम प्रशासन से चर्चा कर समाधान निकालना चाहते हैं, लेकिन हम भिलाई को बिकने नहीं देंगे।

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन के फैसलों और निजीकरण के विरोध में कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव उपवास पर बैठे हैं। देवेन्द्र यादव कर्मचारियों-अधिकारियों के अधिकारों की लड़ाई को लेकर 20 दिसंबर से उपवास कर रहे हैं। हेल्थ टीम लगातार उनकी जांच कर रही है। मंगलवार को भी धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे थे।

इससे पहले सोमवार को धरना स्थल पर जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन के बीच बातचीत हुई थी लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। विधायक ने इस मामले में कहा है कि जब तक डीआईसी से सीधी मुलाकात नहीं होगी, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।

उपवास क्यों कर रहे हैं देवेन्द्र यादव?
भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने अपना उपवास 20 दिसंबर से शुरू किया था। उन्होंने कहा कि भिलाई का निजीकरण रुकना चाहिए। हमें भिलाई की बसाहट को जिंदा रखना है। उन्होंने सवाल उठाया है कि सेक्टर-9, सेक्टर-4 और सेक्टर-3 की बसाहट को खत्म, सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण, स्कूलों, मैत्रीबाग, टाउनशिप के व्यापारियों, रिटेंशन स्कीम और आवासीय यूनिट्स को लेकर प्लान और समेत अन्य मुद्दों को क्लियर करना चाहिए। उनकी मांग है कि वह भिलाई शहर का निजीकरण नहीं होने देंगे।

Bhilai News, Chhattisgarh News, his condition is critical, MLA Devendra to go hunger strike, Mla Devendra Yadav, mla devendra yadav hunger strike, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site, अनशन जारी, देवेंद्र यादव अपनी मांग पर अड़े, भिलाई में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, मेडिकल रिपोर्ट काफी चिंता जनक


































