RAIGARH NEWS. रायगढ़ जिले से सामने आई यह घटना एक बार फिर छात्रों पर बढ़ते पढ़ाई, प्रदर्शन और आर्थिक दबाव की गंभीर तस्वीर पेश करती है। रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित जिंदल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में 20 दिसंबर की रात 20 वर्षीय छात्रा प्रिंसी कुमारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव कमरे में फांसी पर लटका मिला। जिंदल यूनिवर्सिटी की बी-टेक सेकेंड ईयर की छात्रा की हॉस्टल में मौत ने न सिर्फ उसके परिवार, बल्कि पूरे शैक्षणिक माहौल को झकझोर कर रख दिया है।

प्रिंसी मूल रूप से जमशेदपुर (टाटा), झारखंड की रहने वाली थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। 20 दिसंबर की रात 8:30 बजे प्रिंसी के परिजन लगातार उसे फोन कर रहे थे, लेकिन जब कई कॉल के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला तो वे चिंतित हो गए। इसके बाद उन्होंने हॉस्टल की वार्डन को फोन कर स्थिति बताई। वार्डन जब छात्रा के कमरे पर पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद था।

खिड़की से झांककर देखने पर प्रिंसी को फांसी पर लटका पाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है कि वह उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और पढ़ाई में कमजोर होने के कारण परिवार का पैसा खर्च हो गया। नोट में उसने यह भी लिखा कि उसकी वजह से माता-पिता का नाम खराब हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, प्रिंसी ने बीते कुछ महीनों में अपने परिजनों से सेमेस्टर फीस के नाम पर अलग-अलग समय पर 50 हजार रुपए, 35 हजार रुपए, 15 हजार रुपए मांगे थे, जो परिजनों ने उसे भेजे भी थे। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।

पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट बरामद हुआ है, लेकिन मौत के पीछे के सभी कारणों की हर एंगल से जांच की जा रही है।
































