BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे शहर के जबड़ा पारा इलाके में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने लखीराम ऑडिटोरियम के सामने नाश्ते की दुकान चलाने वाले लखन लाला देवांगन को रोककर सोने की चेन लूटने का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि बदमाश अचानक दुकान के पास पहुंचे और दुकानदार को हथियार दिखाकर धमकाया। जब लखन लाल देवांगन ने विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपी बिना लूट को अंजाम दिए बाइक से मौके से फरार हो गए।

यह पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश बंदूक दिखाकर डराने की कोशिश करते हैं और विरोध होते ही तेजी से भाग निकलते हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दिनदहाड़े, वह भी सुबह के व्यस्त समय में हुई इस घटना से जवड़ा पारा सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर बाइक सवार आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


































