INDORE NEWS. इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स के साथ एक तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के पास से 16.13 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है।

कार्रवाई पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसमें शहर से मादक पदार्थों की सप्लाई चेन तोड़ने पर फोकस किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में संदिग्धों की तलाश कर रही थी।
घेराबंदी कर पकड़ा
इसी दौरान संजय सेतु क्षेत्र के सुलभ कॉम्प्लेक्स के सामने सड़क किनारे खड़ा एक युवक गतिविधियों से संदिग्ध दिखाई दिया। टीम उसके पास पहुंची तो वह पुलिस को देखते ही घबरा गया। घेराबंदी कर रोका गया तो उसने अपना नाम नहरु खान, निवासी आजाद नगर, इंदौर बताया।

16.13 ग्राम ड्रग्स मिली
पुलिस ने मौके पर ही नहरु की विधिवत तलाशी ली तो उसके पास रखी नारंगी रंग की थैली से 16.13 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ में नहरु ने कबूला कि वह सस्ते दामों पर एमडी खरीदकर शहर के नशे के आदी लोगों को अधिक दामों पर बेचता है।

7वीं तक पढ़ा है आरोपी
आरोपी दिहाड़ी पर मजदूरी करता है और सातवीं तक पढ़ा है, लेकिन तेज कमाई के लालच में नशे के धंधे में उतर गया।क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 215/2025 दर्ज कर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पंजीबद्ध किया है।

हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नहरु को माल सप्लाई करने वाला नेटवर्क कौन सा है और वह किन लोगों को नशा पहुंचाता था। टीम का कहना है कि आगे और कड़ियां खुलने पर और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

































