RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में विधानसभा थाना इलाके में देर रात पार्टी के मामले में सभी 22 आरपियों को एसडीएम कोर्ट ने जेल भेज दिया है। कोर्ट ने 7 लड़कियों और 15 युवकों को जेल भेज दिया है। बता दें कि रात ढाई बजे पुलिस ने 22 लोगों को फ़ार्म हाउस में नशे की पार्टी करते हुए पकड़ा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

नए साल के जश्न में जहां शहर रंगीन रोशनी और आयोजनों से गुलजार होने के लिए तैयार हैं तो वहीं दूसरी ओर खुशियां मनाने के नाम पर बड़ी संख्या में युवा नशा करने में मशगुल है। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारियां की जा रही थी। नए साल से पहले रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विधानसभा थाना क्षेत्र से 21 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी नशे में लिप्त थे।

दरअसल, पुलिस को विधानसभा थाना क्षेत्र में स्थित एक फॉर्म हाउस में अवैध पार्टी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर विधानसभा थाना पुलिस ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा।

कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद युवक-युवतियां नशे में धुत मिले, जिसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की थी। सभी पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ के बाद एसडीएम कोर्ट ने जेल भेज दिया है।



































