BILASPUR NEWS. शहर में शराब दुकानों के आसपास बढ़ती हिंसा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पुराने बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास मामूली पैसे के विवाद ने ऐसा खौफनाक रूप ले लिया कि बदमाशों ने युवक को सार्वजनिक सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा, जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।

घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है। तालापारा निवासी अजय चौहान (22) अपने दोस्त करण बचकानी के साथ शराब दुकान पहुंचा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। इनकार करने पर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते बदमाशों ने युवक को घेरकर मारपीट शुरू कर दी।

वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि हमलावर युवक को उठाकर सड़क पर पटकते हैं और पैर से उसके सिर पर वार करते हैं। इस दौरान किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की चुप्पी भी सवालों में आ गई है।

इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा, जिसके बाद राहुल बंजारे, अरमान अली, मनोहर विश्वकर्मा, धर्मेंद्र बंजारे और रितेश सोनकर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट और सार्वजनिक शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर रही है कि शराब दुकानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी आखिर क्यों नाकाम साबित हो रही है।


































