BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक प्रतियोगी छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने पहले दोस्ती की, फिर प्रेम संबंध बनाए और विवाह का भरोसा दिलाकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा के गर्भवती होने के बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया और उससे संपर्क तोड़ लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा है, जो वर्ष 2024 में नीट की तैयारी के लिए बिलासपुर आई थी। वह तारबाहर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर कोचिंग कर रही थी। इसी दौरान उसकी पहचान लोरमी निवासी एक युवक से हुई, जो निजी नौकरी करता है और तारबाहर क्षेत्र में उसका आना-जाना था।

आरोप है कि सितंबर 2024 में दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। युवक ने शादी का भरोसा दिलाकर पीड़िता के साथ उसके किराए के मकान में शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि वह आरोपी की बातों पर भरोसा करती रही।

कुछ समय बाद छात्रा के गर्भवती होने पर उसने युवक से शादी करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने बातचीत बंद कर दी और विवाह से साफ इंकार कर दिया। खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही पीड़िता ने तारबाहर थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।


































