BHILAI NEWS. सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) प्रबंधन के जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव गांधीवादी तरीके से आंदोलन करेंगे। विधायक यादव 20 और 21 दिसंबर को सिविक सेंटर भिलाई चौक पर सुबह 10 बजे से दो दिवसीय उपवास पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह आंदोलन रिटेंशन स्कीम के तहत आवास किराए में की गई वृद्धि, कार्मिकों व ठेका श्रमिकों को न्यूनतम वेतन नहीं दिए जाने, टाउनशिप मार्केट की दुकानों के लीज नवीनीकरण, सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण, हाउस फॉर ऑल योजना सहित अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर किया जा रहा है।

विधायक देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि सेल–बीएसपी प्रबंधन बजट कटौती के नाम पर वर्तमान, सेवानिवृत्त और पूर्व कार्मिकों को मिलने वाली शिक्षा, चिकित्सा और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं में कटौती कर रहा है। रिटेंशन और लीज स्कीम के तहत आबंटित आवासों की शर्तों में बदलाव कर किराए में मनमानी बढ़ोतरी की गई है, वहीं लीजधारियों पर नोटिस जारी कर मकान खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा है। संयंत्र में वर्षों से कार्यरत श्रमिकों की छंटनी की जा रही है और उन्हें उनके हक का न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल रहा है। विधायक ने संयंत्र को निजीकरण की ओर ले जाने की मंशा का भी आरोप लगाया।

उल्लेखनीय है कि विधायक देवेंद्र यादव ने हाल ही में बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज सी. आर. महापात्र से मुलाकात कर इन समस्याओं से अवगत कराया था। उन्होंने जनहित में नई रिटेंशन स्कीम को वापस लेने, रिवर्स बिडिंग बंद करने, श्रम मंत्रालय द्वारा निर्धारित दर के अनुसार समय पर मजदूरी भुगतान, टाउनशिप मार्केट की दुकानों के लीज मामलों के निराकरण और समाधान तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की मांग की थी।

इन मांगों पर ठोस पहल नहीं होने के चलते विधायक अब गांधीवादी उपवास के जरिए प्रबंधन के फैसलों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।


































