BILASPUR NEWS. सकरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई। जब सड़क किनारे एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली। मृतक की पहचान एलसीआईटी पब्लिक स्कूल बोदरी में कार्यरत प्रहलाद कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सोन लोहरसी गांव का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने शव देख तत्काल पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक, शव शराब दुकान से करीब 50 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक के गले में स्कूल का आईकार्ड लटका था, जिससे उसकी पहचान हो गई। पास में उसकी मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली है, जिससे आशंका है कि वह रविवार देर रात कहीं से लौट रहा था।

शरीर पर धारदार हथियार के कई गहरे घाव मिले हैं, जिन्हें देखकर साफ है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। यह वारदात क्यों और किसने की—यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस इसे आपराधिक घटना मानते हुए जांच में जुट गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और आसपास से सबूत जुटाने शुरू कर दिए। प्रहलाद के मोबाइल और कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी देखी जाएगी, ताकि हत्या के पीछे का सुराग मिल सके।

इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है और लोग देर रात बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।
पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की संभावना है।



































