रायपुर। राजधानी रायपुर में भाजपा द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बाद रविवार दोपहर को भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में राजभवन सचिवालय को ज्ञापन सौंपा गया। राज्यपाल अनुसुइया उइके की अनुपस्थिति के कारण भारतीय जनता पार्टी ने पैदल मार्च को स्थगित किया और सीधे राजभवन पहुंचकर सचिवालय को ज्ञापन सौंपा। वहीं लता मंगेशकर के निधन के कारण 2 दिन के राष्ट्रीय शोक को देखते हुए सोमवार को रायपुर बंद को भी स्थगित कर दिया गया।
बता दे पूर्व मंत्री राजेश मूरत के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा कथित बदसलूकी व मारपीट के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को रायपुर बंद का आह्वान किया था। रविवार दिन भर विधानसभा थाने के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी रहा। इसके बाद तय किया गया था कि पैदल मार्च कर राजभवन जाएंगे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही ना होने की सूरत में सोमवार को रायपुर बंद करने का आह्वान भी किया गया।
राज्यपाल अनुसुइया उइके रविवार को राजभवन में उपस्थित नहीं थी। इस वजह से भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन सचिवालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा नेताओं की बैठक हुई। एकात्म परिसर में बैठक के दौरान पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर के निधन के कारण 2 दिन का राष्ट्रीय शोक हैद। इस वजह से पार्टी ने तय किया है कि सोमवार को रायपुर बंद स्थगित किया जा। 2 दिन बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। इससे पहले दोपहर को विधानसभा थाने के सामने प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी पहुंचे थे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा था कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। इसके बाद कुछ देर वहां रुकने के बाद पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री रमन सिंह वहां से चले गए।