BILASPUR NEWS. रतनपुर थाना क्षेत्र में दो दिनों से लापता पूर्व उपसरपंच सूर्य प्रकाश बघेल की लाश भैंसाझार के जंगल में संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर और शरीर पर लाठी-रॉड से हमले के गंभीर निशान मिले हैं। पास की झाड़ियों में उसकी बाइक भी संदिग्ध स्थिति में पड़ी मिली। पुलिस इसे हत्या मानकर जांच कर रही है।

3 दिसंबर की सुबह सूर्य प्रकाश बघेल (37) अपनी बाइक CG 11 BL 6975 से पेशी की बात कहकर घर से निकले थे।
शाम तक जब वे न लौटे तो परिजनों ने फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परिजनों ने परिचितों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई, फिर भी कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन यानी 4 दिसंबर को परिजन रतनपुर थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने खोज जारी रहने का दावा किया।

अगली सुबह जंगल में शव और फिर बाइक मिली
5 दिसंबर की सुबह ग्रामीणों ने भैंसाझार के जंगल में एक शव देखा। पास जाकर पहचान की गई कि यह सूर्य प्रकाश बघेल का ही शव है।
खबर मिलते ही परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम भी तुरंत पहुंचकर जांच में जुट गई। शव से करीब 200 मीटर अंदर झाड़ियों के बीच उसकी बाइक भी पाई गई। बाइक की स्थिति भी संदिग्ध थी, जिससे अंदेशा है कि हत्या के बाद शव को जंगल में फेंका गया और बाइक को भी अंदर घसीटकर छोड़ दिया गया।

सिर पर लाठी-रॉड से हमले के निशान
पुलिस ने मौके पर शव का परीक्षण किया। जांच में यह सामने आया। सिर पर भारी वस्तु (लाठी-रॉड) से कई वार शरीर के अन्य हिस्सों पर हमले के निशान खून बहकर सूख चुका था ।आसपास संघर्ष के संकेत इन तथ्यों से साफ है कि यह योजनाबद्ध हमला था। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और बाद में शव जंगल में फेंका गया।

पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद का शक
सूर्य प्रकाश के कुछ लोगों से आर्थिक लेनदेन चल रहा था। स्थानीय सूत्रों और शुरुआती जांच में इस विवाद को भी शक के दायरे में रखा गया है। पुलिस इस एंगल के साथ अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का समय, तरीका और हमले की प्रकृति का स्पष्ट पता चलेगा। घटना से पूरे इलाके में तनाव और भय का माहौल है। परिजन लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस हत्या के इस मामले की जांच कर रही है।


































