तीरंदाज डेस्क। स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गया। मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया। लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के पुत्र आदित्य ने लता मंगेशकर को मुखाग्नि दी। लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई पहुंचे और शिवाजी पार्क पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए। इस मौके पर पूरा बॉलीवुड उपस्थित रहा।
इससे पहले लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शाम को शिवाजी पार्क लाया गया। सेना के जवानों ने पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर घर से बाहर निकाला। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स व महाराष्ट्र के पुलिस जवानों ने लता मंगेशकर के अर्थी को कंधा दिया। फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर लता मंगेशकर के पार्थिव देव को शिवाजी पार्क लाया गया। इस दौरान मुंबई की सड़कों पर हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ थी। लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने पूरा मुंबई शहर उमड़ पड़ा।
29 दिनों तक लड़े जिंदगी की जंग
बता दें 8 जनवरी को लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हुई थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शुरू से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में डॉक्टर प्रतीत समाधानी की निगरानी कर रहे थे। हॉस्पिटल में उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा था। लेकिन शनिवार को एक बार फिर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। फिर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। रविवार की सुबह 8:12 बजे लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली। ब्रिज कैंडी के डॉ प्रतीत समधानी ने बताया कि उनकी मौत मल्टी ऑर्गन फैल्योर के कारण हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई पहुंच कर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई पहुंचकर शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के पार्थिव देकर अंतिम दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से मुंबई पहुंचे। लता मंगेशकर की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन करने के बाद वे वापस लौटे। शिवाजी पार्क पहुंचने के बाद लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने दिग्गजों का तांता लगा रहा। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, जावेद अख्तर, पंकज उदास, शाहरुख खान सहित बॉलीवुड के तमाम कलाकार, संगीत व कला क्षेत्र के लोग, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री व विधायकों ने शिवाजी पार्क पहुंचकर लता ताई को श्रद्धांजलि दी।