RAIPUR NEWS. शादी से पहले सेक्स का मुद्दा समय-समय पर देश के अलग-अलग हिस्सों से उठता रहा है और बवाल भी होते रहा है। एक बार फिर ये मुद्दा छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से उठा है, जहां परम आलय बाबा ने शादी से पहले सेक्स के फायदे बताए हैं। वहीं, परम अलय बाबा के इस बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि महाराज और संतों को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। इस तरह के बयानों से समाज में कटुता बढ़ती है, जबकि समाज में महाराज और संतों की छवि को आदर्श मानते हैं।

शादी से पहले सेक्स से ऐतराज नहीं
दरसअल एक कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे धर्मगुरु परम आलय ने ऐसा बयान दे दिया जिसने माहौल गरमा दिया। परम आलय ने कहा कि लड़कियों को शादी से पहले सेक्स से ऐतराज नहीं होना चाहिए। परम आलय ने अपनी बात को उदाहरण देकर समझाने की कोशिश की और कहा हम जब गाड़ी लेते हैं तो पहले चलाकर देखते हैं, चलाना सीखते हैं।”

इतना ही नहीं उन्होंने सेक्स को पूजनीय बता दिया। सेक्स एनर्जी पर बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि युवाओं को इसकी समझ और प्रशिक्षण देना जरूरी है। बाबा के इन बयानों का वीडियो सामने आने के बाद मामला विवाद का विषय बन गया है।

सेक्स एनर्जी का सदुपयोग जरूरी
परम आलय बाबा का कहना है कि सेक्स एनर्जी का सदुपयोग सिखाना जरूरी है। हमें पश्चिम ने सिखाया है शरीर दो हिस्से में है। हमारी परंपरा नहीं कहती। बाबा की बात माने तो सेक्स की उम्र होते ही सेक्स में करने में कोई बुराई नहीं है। परम आलय बातें तो यहां धर्म, कर्म, परमात्मा, आत्मा की करने आए हैं, लेकिन लोगों को सेक्स के बारे में ज्ञान देने बैठ गए। यहां इनके आगवानी में क्या नेता, क्या मंत्री, क्या अफसर सब लाइन में खड़े हैं। आयोजकों ने बाबा का आयोजन किया है। बाबा सिखाने आए हैं प्रवचन नहीं प्रयोग, लेकिन प्रयोग करने की वकालत कर रहे हैं सेक्स की। बाबा ने टीनेजर्स में सेक्स-एज पर भी कमेंट किया।

Chhattisgarh News, controversy, Minister Shyam Bihari Jaiswal said, Param Alay Baba's statement, premarital sex should be granted, Raipur News, statement sparks controversy, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site, धर्मगुरु परम आलय, परम आलय बाबा, शादी से पहले सेक्स का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जासवाल




































