BHILAI NEWS. जमीन की नई गाइडलाइन से बढ़ी कीमतों और आज हुए प्रशासनिक लाठीचार्ज को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस द्वारा व्यापारियों पर किए गए बल प्रयोग और लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए इसे सरकार का तानाशाही निर्णय करार दिया है।

विधायक ने घोषणा की कि वे 4 दिसंबर को महात्मा गांधी चौक, दुर्ग में सुबह 9 बजे से एकदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उनका कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई नई जमीन गाइडलाइन ने जमीनों के दाम 5 से 6 गुना तक बढ़ा दिए, जिससे पूरे प्रदेश का रियल एस्टेट सेक्टर और आम जनता बुरी तरह प्रभावित है।

व्यापारियों का विरोध… प्रशासन का लाठीचार्ज
नई गाइडलाइन का विरोध कर रहे व्यापारियों और रियल एस्टेट कारोबारी जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान हुए विरोध के बीच आज पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई व्यापारी चोटिल भी हुए।

विधायक देवेंद्र ने कहा सरकार के आदेश पर जनता और व्यापारियों पर लाठीचार्ज, प्रदेश में कुशासन की तस्वीर पेश करता है। सरकार को जनभावनाओं को समझते हुए गाइडलाइन तत्काल वापस लेनी चाहिए। विधायक की भूख हड़ताल का उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाकर नई गाइडलाइन को वापस करवाना और जमीन के मौजूदा रेट को सामान्य करना है।




































