BHILAI NEWS. कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को 78वां एनसीसी दिवस हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एनसीसी छात्रा कैडेट्स ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। एलसीपीएल मीना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं एलसीपीएल किरण और कैडेट पूर्वी ने स्वागत गीत से वातावरण को सुरमय बनाया। जेयूओ अन्नू साव ने एनसीसी का परिचय देते हुए इसकी उपलब्धियों और महत्व पर प्रकाश डाला। प्रथम वर्ष की कैडेट्स—हर्षदीप, मानसी, भूमिका व अन्य ने आकर्षक ड्रिल डांस प्रस्तुत किया। कैडेट मानसी एवं समूह ने देशभक्ति गीत से दर्शकों में जोश भर दिया।

नशामुक्त भारत का संदेश देता प्रेरक नाटक एलसीपीएल खुशबू और उनकी टीम ने प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित लोगों को जागरुक होने का संदेश दिया। नारी शक्ति पर आधारित पद्य पाठ एलसीपीएल मीना ने किया। छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक दिखाते हुए सीपीएल प्राची, सीक्यूएमएस निकिता, सीपीएल मोनालिसा व अन्य कैडेट्स ने ऊर्जावान लोकनृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने कैडेट्स को देशसेवा और अनुशासन के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने भूतपूर्व कैडेट एसयूओ अदिति प्रसाद को वर्ष 2024–25 के मुख्यमंत्री बेस्ट कैडेट अवार्ड प्राप्त करने पर सम्मानित करते हुए मोमेंटो और पौधा प्रदान किया।

कार्यक्रम में वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. सलीम अकील, शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ. बनीता सिन्हा, डॉ. मणिमेखला शुक्ला, डॉ. अनुराग पांडे, डॉ. सौम्या खरे, डॉ. प्रणाली हटवार सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापक उपस्थित रहे। बी.एड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थी भी कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम का संचालन जेयूओ अन्नू साव और एलसीपीएल किरण ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन लेफ्टिनेंट डॉ. के. नागमणि ने प्रस्तुत किया।




































