DHAMTARI NEWS. धमतरी में एक बार फिर फर्जी अधिकारी बनकर लूट करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। इस बार इन नकली अफ़सरों ने खुद को एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताकर घर में धावा बोला, दबंगई दिखाई और लाखों का सामान लूट ले गए।

सबसे हैरानी की बात ये कि मुख्य आरोपी का संबंध बजरंग दल के पदाधिकारी से बताया जा रहा है। जिसकी वजह से मामला और ज्यादा गर्मा गया है। घटना रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम सोरम की है। CCTV में पूरी वारदात कैद हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अब भी फरार है ।
धमतरी में फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह ने एक बार फिर एक घर को निशाना बनाया और इस बार उन्होंने जो किया, वो साफ तौर पर CCTV में कैद हो गया। रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम सोरम में रहने वाले प्रार्थी महावीर साहू के बुआ के घर करीब 4 बजे तीन युवक अचानक पहुंचे सूट—बूट नहीं… आईडी कार्ड नहीं… लेकिन दबंगई भरपूर। इन युवकों ने खुद को एसीबी अधिकारी बताते हुए सीधे घर में घुसकर तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के नाम पर इन आरोपियों ने घर से एक लैपटॉप, एक टैबलेट और आठ मोबाइल फोन उठा लिए और आराम से निकल गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी कोई अधिकारी नहीं बल्कि धमतरी निवासी रामचंद देवांगन है जो बजरंग दल के जिला महामंत्री है। उसके साथी नागेंद्र पटेल, और कोरिया जिले का हितेश कुमार—तीनों ने मिलकर फर्जी एसीबी ऑपरेशन को अंजाम दिया। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय इनपुट्स के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन तीसरा आरोपी हितेश कुमार अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

धमतरी में पिछले कुछ समय से फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी और लूटपाट के मामलों में बढ़ोतरी हुई है ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन गिरोहों को हिम्मत कहाँ से मिल रही है? मुख्य आरोपी के एक संगठन से जुड़े होने की चर्चा ने भी पुलिस जांच पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। फरार आरोपी का अब तक न पकड़ा जाना लोगों की चिंता और बढ़ा रहा है।

फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और लूटे गए सभी सामान को भी बरामद कर लिया है। तीसरा आरोपी अभी तक फरार है…जो साफ बताता है कि धमतरी में फर्जी अधिकारी बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह अभी भी सक्रिय हैं धमतरी में हुई ये वारदात कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।


































