KORBA NEWS. कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार के चलते एक युवती की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने बार-बार फोन करने और प्रपोज करने से परेशान होकर युवती का गला चापड़ से काट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेखौफ होकर अपनी ट्रक में जाकर सो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान रानू साहू (23) के रूप में हुई है, जो दीपका के नागिन झोरखी गांव की रहने वाली थी। वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। आरोपी राहुल जोगी (26), जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है और बांधाखार का निवासी है, ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस जांच में पता चला है कि रानू, राहुल से एकतरफा प्यार करती थी। वह उसे बार-बार फोन करके आई लव यू कहती थी और शादी के लिए दबाव बनाती थी। राहुल ने कई बार उसे मना किया, लेकिन रानू की फोन कॉल्स बंद नहीं हुईं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था।

वारदात वाली रात का घटनाक्रम
16 जनवरी की शाम रानू घर पर अकेली थी। राहुल ने पुलिस को बताया कि उस शाम रानू का फोन आया और दोनों के बीच फोन पर जमकर कहासुनी हुई। गुस्से में आकर राहुल अपना आपा खो बैठा और धारदार हथियार चापड़ लेकर सीधे रानू के घर पहुंच गया। वहां उसने रानू पर हमला कर बेरहमी से उसका गला काट दिया। हत्या के बाद वह दीपका-हरदीबाजार रोड पर खड़ी अपनी ट्रक के पास पहुंचा और वहां आराम से सो गया।

शाम करीब 7 बजे जब रानू के माता-पिता घर लौटे, तो बेटी की लहूलुहान लाश देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ग्रामीणों की सूचना पर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से सबूत जुटाए गए। मोबाइल कॉल डिटेल्स और पूछताछ के आधार पर पुलिस राहुल तक पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया।


































