AMBIKAPUR NEWS. महोत्सव नहीं सड़क चाहिये, सरगुजा संभाग में जर्जर सड़कों की समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक समाधान नहीं निकल पाया है। इसी को लेकर अंबिकापुर के घड़ी चौक पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि बलरामपुर के तातापानी महोत्सव और सरगुज़ा के मैनपाट कार्निवाल से पहले सड़कों की मरम्मत कर लोगों को राहत दी जाए।

अंबिकापुर के घड़ी चौक पर हाथों में तख्तियां लिए ये लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि सरगुजा संभाग की सड़कों की हालत बेहद खराब है। कई जगहों पर शिलान्यास और बजट स्वीकृति के बावजूद अब तक सड़कों की मरम्मत नहीं हो सकी है। जर्जर सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि महोत्सवों पर खर्च करने की बजाय सड़क महोत्सव मनाकर पहले सड़कों को दुरुस्त किया जाए। ऐसे में देखना होगा कि सरकार और जिला प्रशासन इस बार जनता की आवाज़ पर ध्यान देता है या फिर एक बार फिर महोत्सव की चकाचौंध में सड़कों की बदहाली ढँक दी जाएगी।

हम आपको बता दें कि तातापानी में मकर सक्रांति के दिन तातापानी महोत्सव मनाया जाता है, तो वहीं मैनपाट में मैनपाट महोत्सव फरवरी में मनाया जाता है जिस पर करोड़ों रूपये खर्च किये जाते हैं। ऐसे में यहां पर स्थानीय लोग महोत्सव के बजाय सड़क महोत्सव मनाने की अपील करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।




































