BILASPUR NEWS. गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक छात्र द्वारा आत्मदाह की कोशिश का मामला अब पुलिस जांच और डिजिटल सबूतों के एंगल से अहम होता जा रहा है। बीए एलएलबी का छात्र आयुष यादव परीक्षा शुरू होने वाले दिन गंभीर मानसिक दबाव में बताया जा रहा है। घटना में वह बुरी तरह झुलस गया, जिसे पहले सिम्स और फिर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, आयुष यादव प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और बिलासपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना से पहले छात्र द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई भावुक पोस्ट अब जांच का महत्वपूर्ण आधार मानी जा रही है। पुलिस का मानना है कि सोशल मीडिया गतिविधि से उसके मानसिक हालात और कदम उठाने के कारणों का खुलासा हो सकता है।

मामले की सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। पुलिस छात्र के कॉल डिटेल्स, चैट्स, वीडियो और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पढ़ाई का दबाव, व्यक्तिगत तनाव या अन्य कारण, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। वहीं, विश्वविद्यालय स्तर पर भी छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और काउंसलिंग व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।




































