JOB NEWS. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय डाक विभाग जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के हजारों पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में है। खास बात यह है कि इस भर्ती में न तो लिखित परीक्षा होगी और न ही इंटरव्यू—सीधा चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिसूचना जारी होते ही इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

GDS भर्ती के लिए अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और गणित व अंग्रेजी विषय में पासिंग मार्क्स प्राप्त किए हों। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। इस भर्ती में चयन पूरी तरह 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से किया जाएगा।

मेरिट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और पदों की संख्या आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्पष्ट होगी।

ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। वहीं असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक पदों के लिए 10,000 से 24,470 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित है। युवाओं को सलाह है कि वे डाक विभाग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।
































