AMBIKAPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के सरगुज़ा जिले में मंगेतर के द्वारा गर्भपात की दवा ख़िलाने से युवती की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शादी के पहले ही मंगेतर ने युवती को प्रेगनेंट कर दिया, जिसके बाद दवा खिलाने पर हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल धौरपुर इलाके की रहने वाली प्रतिमा विश्वकर्मा की शादी उसी क्षेत्र के रहने वाले अमर अगरिया से तय हुई थी। लड़की के परिवार के लोग बेटी और अपने बेटे की शादी एक साथ करना चाहते थे और लड़के के लिए लड़की की तलाश भी कर रहे थे।

इस बीच प्रतिमा और उसके मंगेतर के बीच मिलना जुलना शुरू हो गया और प्रतिमा गर्भवती हो गई थी। ऐसे में अमर अगरिया ने प्रतिमा को गर्भपात की गोली खिला दी, जिससे प्रतिमा की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

लडक़ी के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी हो ही नहीं पाई थी। जब लड़की की तबीयत बिगड़ी तब उसने परिवार वालों को जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


































