BHILAI NEWS. भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच सामाजिक समरसता और पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करने का संदेश लेकर प्रियदर्शिनी परिसर (ईस्ट) विकास समिति ने 11 जनवरी 2026 को 18वां पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया। इस आयोजन ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को एक मंच पर जोड़ते हुए आपसी मेल-मिलाप और सांस्कृतिक चेतना का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। लगभग 300 परिसरवासियों की सहभागिता ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे बालक राजवीर सिंह की श्री गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद दिनभर चले सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों में गायन, नृत्य, फैंसी ड्रेस और विभिन्न खेलों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं की प्रतिभा खुलकर सामने आई। विजेता प्रतिभागियों को समिति अध्यक्ष श्री जे. एन. तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ा।
इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली ममता शांडिल्य, मनीषा नवानी, शुभदा कामड़े एवं प्रियंका शांडिल्य को समिति के संरक्षक डॉ. के. गुरुनाथ एवं डॉ. विमला गुरुनाथ द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

मिलन समारोह का एक विशेष आकर्षण सामूहिक भोज रहा, जहां प्रातः से संध्या तक चाय-नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था कॉलोनी निवासी मुन्ना कामड़े द्वारा की गई। स्वादिष्ट व्यंजनों ने न केवल स्वाद, बल्कि आपसी अपनत्व को भी और गहरा किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गणेश ताम्रकार, शैलेन्द्र गुप्ता, संतोष मिश्रा, हेम शर्मा, पूनम सिंह, भावना चतुर्वेदी एवं सोनल सोनी की सक्रिय भूमिका रही। पूरे आयोजन का संचालन डॉ. मृदुला चतुर्वेदी ने सहज, सजीव और रोचक अंदाज में किया। अंत में महासचिव शैलेन्द्र गुप्ता ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।




































