JOB NEWS. देश के शीर्ष तकनीकी संस्थानों में शामिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में करियर बनाने वाले शिक्षाविदों के लिए बड़ा अवसर दिया है। संस्थान ने वर्ष 2026 के लिए फैकल्टी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत विभिन्न शैक्षणिक विभागों में स्थायी फैकल्टी पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के अंतर्गत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। IIT खड़गपुर ऐसे अभ्यर्थियों की तलाश में है जिनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि मजबूत हो, साथ ही जिन्हें रिसर्च, नवाचार और अध्यापन का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में Ph.D. डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए। कुछ विशेष विषयों जैसे लॉ (कानून) के लिए LLM के साथ Ph.D. जरूरी मानी गई है। प्रोफेसर पद के लिए आमतौर पर कम से कम 10 साल का शिक्षण या रिसर्च अनुभव होना चाहिए। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए लगभग 6 साल का अनुभव और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए Ph.D. के बाद कम से कम 3 साल का अनुभव अपेक्षित है।

IIT खड़गपुर फैकल्टी भर्ती में किसी तरह की सख्त उम्र सीमा तय नहीं की गई है। हालांकि, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आमतौर पर युवा और योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिल सकती है। उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले आवेदन फॉर्म और शैक्षणिक योग्यता की जांच होगी। इसके बाद उम्मीदवारों के रिसर्च वर्क, पब्लिकेशन और अनुभव का मूल्यांकन किया जाएगा। कुछ मामलों में ऑनलाइन प्रेजेंटेशन या विभागीय इंटरैक्शन भी कराया जा सकता है। अंतिम चरण में पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

फैकल्टी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत आकर्षक सैलरी दी जाएगी। प्रोफेसर पद पर मासिक वेतन लगभग 2.5 लाख रुपए तक, एसोसिएट प्रोफेसर को करीब 2.2 लाख रुपए और असिस्टेंट प्रोफेसर को लगभग 1.6 लाख रुपए प्रति माह तक मिल सकता है। इसके अलावा, HRA, मेडिकल सुविधा, रिसर्च ग्रांट और अन्य सरकारी लाभ भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार IIT खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद लॉग-इन करके आवेदन फॉर्म भरें।फॉर्म में शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और रिसर्च से जुड़ी जानकारी सही-सही भरें। जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन सबमिट करें।






























